Yaadein Shayari in Hindi on Judai Se Darta Hun

ज़माने से नहीं तो तन्हाई से डरता हूँ,
प्यार से नहीं तो रुसवाई से डरता हूँ,
मिलने की उमंग बहोत होती है दिल में,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूँ..

Yaadein Shayari in Hindi on Tera Hi Intezar

नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा,
तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है..