Yaadein Shayari in Hindi on Aapko Saanso Se Yaad Karte Hain

इंतज़ार तो हम भी किया करते हैं,
आपसे मिलने की आस किया करते हैं,
मेरी याद हिचक़ियो की मोहताज़ नही,
हम तो आपको सांसो से याद करते हैं..

Yaadein Shayari in Hindi on Intezaar Dekha Hai

उदास आँखों में अपने करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है..

Yaadein Shayari in Hindi on Haseen Sapne

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं,
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं,
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही,
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं..