1. जो ज़रा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझ से यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है..
2. सोचा था के किसी से प्यार न करेंगे हम,
बदल गया इरादा तुझे देखने के बाद..
3. बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी यादों में,
सारी उम्र गुज़र गयी मुझे मरते मरते..
दो पंक्तियों में हिंदी शायरी. Latest and Short and Trending Two Line Shayari which will help You to bring out your emotions at your best.
1. जो ज़रा किसी ने छेड़ा छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझ से यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है..
2. सोचा था के किसी से प्यार न करेंगे हम,
बदल गया इरादा तुझे देखने के बाद..
3. बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी यादों में,
सारी उम्र गुज़र गयी मुझे मरते मरते..
1. खुद से दिल भर भी जाये,
तुमसे भर जाये मुमकिन नहीं..
2. मेरे अजीज़ ही न समझ पाए मुझे,
मै अपना दर्द किस्से कहता..
3. वो अल्फ़ाज़ ही क्या जो समझाने पड़े,
मैंने मोहब्बत की थी वकालत नहीं..
1. पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे,
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले..
2. कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी ,
हज़ारों अपने हैं मगर, याद तुम ही आते हो..
3. आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर,
आँख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है..
1. वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,
ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है..
2. करीब आओगे तो शायद हमे समझलोगे,
ये दूरियाँ तो केवल फासले बढाती है..
3. तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम?
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है..
1. कह गई थी वो कभी ना आऊँगी,
रात में रोज़ आ जाती है ख्वाबों मेँ..झूठी कहीँ की..
2. सिर्फ मेरा नाम लेकर रह गई,
आज वो जाने-अनजाने बहोत कुछ कह गई..
3. तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है..