हम जुदा हुए थे मिलने के लिए ,
ज़िन्दगी की राहों में संग चलने के लिए,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ इस कदर,
दुआ है तेरा साथ मिले कुछ सँभालने के लिए..
Category: Romantic Shayari in Hindi
हिंदी में प्यार भरी रोमांटिक शायरी. Latest and best Romantic Shayari in Hindi can be seen here. These Romantic Shayaris will touch Your Heart to the core.
Romantic Shayari in Hindi on Hadd par Kar Dun
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ..
Romantic Shayari in Hindi on Mohabbat Dil Mein Hoti Hai
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..
Romantic Shayari in Hindi on Khubsoorat Chehra
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा..
Romantic Shayari in Hindi on Pyar Aisa Hi Hai
प्यार.. महज़ एक लफ़्ज़ नहीं,
अनगिनत जज़्बातों का इक समन्दर है,
वक़्त बे वक़्त अपनी लहरों से डराता भी है,
और आज़माता भी है, हाँ ये प्यार ऐसा ही है..