बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को,
यह दिल बेक़रार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझी नहीं प्यास इन होठों की अभी ,
ना जाने कब सुकून मिलेगा तेरे इन दीवाने को..
Category: Love Shayari in Hindi
प्यार भरी शायरी हिंदी में. हिंदी लव शायरी. Hundreds of best loving , caring and wonderful Love Shayari in Hindi for Your girlfriend, Boyfriend, Wife, Children.
Love Shayari in Hindi on Mehak Teri Hai
मेरी हर ख़ुशी , हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है ,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन ,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है..
love Shayari in Hindi on Tere Sath Chalenge
हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लैब पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमे अपने से जुड़ा न समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर। ..
Love Shayari in Hindi on Dard Lekar Khushi
क्या कहूं तेरे प्यार ने ज़िन्दगी दी है,
मेरे दर्द लेकर मुझे ख़ुशी दी है,
अनछुआ प्यार जिसे मैंने बस महसूस किया है,
अपनाकर मुझे तूने बस प्यार ही प्यार दिया है..
Lovely Cute Shayari in Hindi
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए ,
बिन तेरे ज़रूर मर जायेंगे।।