मोहब्बत का सदा नशा रखिये
सबसे जुदा अपनी अदा रखिये |
जिन्हें अपना मानते हैं दिल से
होंठों पे उनके लिए दुआ रखिये |
मत भागो हर किसी के पीछे ही
अपना बस एक ही खुदा रखिये |
नाकामी हर बार नहीं मिलती है
कायम अपना ये हौंसला रखिये |
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
मोहब्बत का सदा नशा रखिये
सबसे जुदा अपनी अदा रखिये |
जिन्हें अपना मानते हैं दिल से
होंठों पे उनके लिए दुआ रखिये |
मत भागो हर किसी के पीछे ही
अपना बस एक ही खुदा रखिये |
नाकामी हर बार नहीं मिलती है
कायम अपना ये हौंसला रखिये |
सूरज की किरणे दरवाजे से आकर तेरे गालो को चूम गयी,
आँखाे से नीदियाँ चुराकर ये सूबह ले गयी,
किरणो की चूबंन तेरे होठो पर हँसी दे गयी,
और तेरी ये नादानी मुझको पागल कर गयी..
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो..
रिश्ता वो नहीं जिसमे जीत और हार हो,
रिश्ता वो नहीं जिसमे इजहार और इंकार हो,
रिश्ता तो वो है जिसमे किसी की..
उम्मीद ना हो लेकिन फिर भी उसका इन्तेजार हो..
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,जो इन तन्हाइयों से हो गई है..