Heart Touching Shayari in Hindi on Saath Dekhe Khwab

फासले जिस्म को तो दूर ले जाते हैं,
पर दिलों के शहर तो उजड़ते नहीं,
आँखों से आँखों का रिश्ता टूट जाए भी तो,
साथ देखे हुए ख्वाब तो मिटते नहीं..

Heart Touching Shayari in Hindi on Jeene Ka Andaz

महफिल में मुस्कुराना मेरा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना भी एक राज बन गया,
दिल के जख्म को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
यही जिन्दगी में मेरे जीने का अंदाज बन गया..

Heart Touching Shayari in Hindi on Samajhta Hun

वो जी रही है मेरे बिन कारण समझता हुँ,
फिर भी याद मे उसकी क्यो इतना उलझता हुँ,
मुझको है पता कि क्या है उसके मेरे दरमियान,
फिर भी आज भी उसको मे अपना समझता हुंँ..