Heart Touching Poem on Khwab Toot Gaye

कुछ तुम को सच से नफरत थी,
कुछ हम से न बोले झूट गए,
कुछ लोगों ने उकसाया तुम्हें,
कुछ अपने मुक़द्दर फूट गए,
कुछ खुद इतने चालाक न थे,
कुछ लोग भी हम को लूट गए,
कुछ उम्मीद भी हद से ज्यादा थे,
की मेरे ख्वाब ही सारे टूट गए..

Heart Touching Shayari in Hindi on Jhuthe Khwab

किसी को युँ रुलाया नहीं करते,
झूठे खवाब किसी को दिखाया नहीं करते,
अगर कोई आपकी जिन्दगी में खास नहीं है,
तो उससे रह-रह कर ये एहसास दिलाया नहीं करते..