कुछ तुम को सच से नफरत थी,
कुछ हम से न बोले झूट गए,
कुछ लोगों ने उकसाया तुम्हें,
कुछ अपने मुक़द्दर फूट गए,
कुछ खुद इतने चालाक न थे,
कुछ लोग भी हम को लूट गए,
कुछ उम्मीद भी हद से ज्यादा थे,
की मेरे ख्वाब ही सारे टूट गए..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Jhuthe Khwab
किसी को युँ रुलाया नहीं करते,
झूठे खवाब किसी को दिखाया नहीं करते,
अगर कोई आपकी जिन्दगी में खास नहीं है,
तो उससे रह-रह कर ये एहसास दिलाया नहीं करते..
Heart Touching Shayari in Hindi on Zindagi Bhar Ka Sath
दो कदम तो सभी चल लेते हैं पर,
ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता,
अगर रो कर भुला सकते यादें,
तो हँस कर कोई अपने गम न छुपाता..
Heart Touching Shayari in Hindi on Adhuri Kahaani
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..
Heart Touching Shayari in Hindi on Intezar Hai Tera
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा..