Heart Touching Shayari in Hindi on Samet Lo in Pal Ko

समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो न हो,
चाहे हो भी ये लम्हें,
क्या मालुम शामिल उन पलों में हम हो न हो..

Heart Touching Shayari in Hindi on Dard Ka Ehsaas

दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो..