Heart Touching Shayari in Hindi on Vo khush Naseeb Hoga

ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं,
लेकिन तुम जिसको चाहो वो खुश नसीब होगा..

Heart Touching Shayari in Hindi on Deewane Ban Jate Hain

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है..

Heart Touching Shayari in Hindi on Pyar Mein Chup

मोहब्बत ने हर गम सहना सीखा दिया,
मुस्कुराती आँखों को बहना सीखा दिया,
अक्सर महफ़िलों में गूँजती थी आवाज़ हुमारी,
ये प्यार है जिसने हूमें चुप रहना सीखा दिया..