ना जाने वो कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हें चाहे ये कोई बड़ी बात नहीं,
लेकिन तुम जिसको चाहो वो खुश नसीब होगा..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Jab Hum Chale Jayenge
एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे ,
मत सोचना हम आपको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान के तरफ देखना,
मेरे पैगाम सितारों पर लिखे नज़र आएंगे..
Heart Touching Shayari in Hindi on Dil Mein Utar Jate Hain
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते हैं,
मिलते तो हैं घड़ी भर के लिए,
मगर दिल में उतर जाते हैं..
Heart Touching Shayari in Hindi on Deewane Ban Jate Hain
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Pyar Mein Chup
मोहब्बत ने हर गम सहना सीखा दिया,
मुस्कुराती आँखों को बहना सीखा दिया,
अक्सर महफ़िलों में गूँजती थी आवाज़ हुमारी,
ये प्यार है जिसने हूमें चुप रहना सीखा दिया..