Heart Touching Shayari in Hindi on Taaron Mein Nazar Aayenge

एक दिन इस दुनियाँ से हम चले जायेंगे,
हजारों तारों में हम आपको नज़र आयेंगे,
आप कोई ख्वाइश खुदा से माँगना,
हम उसे पूरा करने के लिए उसी वक्त टूट जायेंगे..

Heart Touching Shayari in Hindi on Dil Rakhta Hun

मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ..

Heart Touching Shayari in Hindi on Mohabbat Adhuri Hogi

इतनी उदासी क्यों जब नसा- ए- शाम आपके पास है,
इतनी मुस्कराहट क्यों जब दिल्लगी की बात है,
जो दूर जाता है उसकी भी कोई मजबूरी होगी,
केवल आपकी ही नही उसकी भी मोहब्बत अधूरी होगी..