Dosti Shayari in Hindi on Rasm-e-dosti

रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है,
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है,
जब कोई नही होता है दुनिया में,
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है ..

Dosti Shayari in Hindi on Rishta Sirf Tumse Hai

अजनबी गलियों से हम गुजरा नहीं करते,
दर्द-ए-दिल हम लिया और दिया नहीं करते,
ये दोस्ती का रिश्ता सिर्फ तुमसे है,
वर्ना इतने मैसेज हम भी किसी को किया नहीं करते..

Dosti Shayari in Hindi on Dosti Par Qurban

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है..