कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,
कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्युकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है..
Category: Dosti Shayari
मज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for Him and Her.
Hindi Shayari on Anmol Dosti Aapki
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही..
Hindi Shayari on Dosti Nibhani Padti hai
मेहफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है,
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है..
Dosti Shayari in Hindi on Ishq Bhi Qurban
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
Love Shayari in Hindi on Mohabbat Si Ho Gayi Hai
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो..