Dosti Shayari in Hindi on Zindagi Bikhar Jati Hai

कुछ पल मे जिंदगी की तस्वीर बन जाती है,
कुछ पल मे जिंदगी की तकदीर बन जाती है,
किसी को पाकर कभी खोना मत मेरे दोस्त,
क्युकि एक जुदाई से पुरी जिंदगी बिखर जाती है..

Dosti Shayari in Hindi on Ishq Bhi Qurban

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है

Love Shayari in Hindi on Mohabbat Si Ho Gayi Hai

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो..