दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है ,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है ,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है। ..
Category: Dosti Shayari
मज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for Him and Her.
Dosti Shayari in Hindi on Chand aur Sitare
चाँद के पास सितारे बहुत है,
पर सितारों के पास चाँद एक ही है,
हमारे जैसे दोस्त आपके पास बहुत है,
पर आपके जैसा दोस्त हमारे पास एक ही है..
Dosti Shayari in Hindi on Meri Zindagani Bankar
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ ना करे,
तुम्हे भूलकर जियूं ये खुदा ना करे ,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िंदगानी बनकर ,
यह बात और है ज़िन्दगी वफ़ा ना करे..
Dosti Shayari in Hindi on Wada Hai Aapse
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज़्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके भ्रम भर के लिए ,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।।
दोस्ती शायरी – कमाल की दोस्ती
दिन हुआ है तो रात भी होगी ,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िन्दगी रही तो मुलाक़ात भी होगी।।