कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह..
Category: Bewafa Shayari in Hindi
हिंदी में बेवफा शायरी. Let your emotions come out through sad, bewafa shayari for him and her.
Bewafa Shayari in Hindi on Hamare Naam Se Bhi Nafrat
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना हैं आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था..
Bewafa Shayari in Hindi on Khuda Se Pehle
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने ,
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने ,
मत सोच के हम भूल गए है तुझे ,
आज भी खुदा से पहले याद किया है तुझे..
Bewafa Shayari in Hindi on Alvida Keh Jate Hain
जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बह जाते हैं,
जो कहते है की हम सिर्फ आपके है,
पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते है..
Bewafa Shayari in Hindi on Uski Wafa Mangi
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..