Hum Kuch Nahi Lagte Se Bewafa Shayari

सुकून ऐ दिल के लिए कभी
हाल ही पूँछ लिया करो…
मालूम तो हमें भी है कि हम
आपके अब कुछ नहीं लगते..

Dard bhari bewafa two line shayari

ज़रा सी बात पे ना छोड़ना किसी का दामन
उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में ….

मुझसे ‘नफरत’ तभी करना
जब आप मेरे बारे मे ‘सबकुछ’ जानते हो
तब नहीं जब किसी से ‘कुछ’ सुना हो ।

मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं !!!