छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना
हमेशा के लिए…
जिसको प्यार की कदर ना हो
उसे मुड़ मुड़ के क्या देखना…..!!
Category: Bewafa Shayari in Hindi
हिंदी में बेवफा शायरी. Let your emotions come out through sad, bewafa shayari for him and her.
Bewafa Shayari in Hindi on Mitti Ka Insaan
इतनी शिद्दत से चाहा जाए
तो पत्थर भी अपने हो जाते हैं
ऐ खुदा..
न जाने ये मिट्टी का इनसान
इतना मगरूर क्यों होता है
Bewafa Shayari in Hindi Tere Dard Ka Asar
मोहब्बत का मेरा सफर आखिरी है,
ये कागज, कलम ये गजल आखिरी है,
मैं फिर मिलूं ना मिलूं कहीं ढूंढ लेना,
तेरे दर्द का ये असर आखिरी है।
Bewafa Shayari in Hindi on dekhna hai tu kitna bewafa
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.
Bewafa Shayari in Hindi on Main Hun Raja
एक दिन ऐसा आएगा सल्तनत भी मेरी होगी
और हुकूमत भी मेरी होगी
बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि वहाँ
राजा मै होऊँगा और मुजरे_वाली तू होगी