WhatsApp Love Status

1. ऐसा न हो अपना वजूद ही मिटा लो..
इश्क़ का चिराग़ जलाते जलाते उँगलियाँ जलालो..

2. अपना आशियाना अपने हाथों से जला दिया होगा..
इंतना आसान नहीं था मुझे भूलाना उसने खुद को ही गवा दिया होगा..

3. दिल में लगी रहती है तेरी यादों की महफ़िल..
मैं अकेला जरूर हूँ मगर तनहा नहीं हूँ..

WhatsApp Shayari in Hindi

1. उल्फत नहीं नफ़रत ही सही..
चलो कुछ तो है जो उसे दिल से था..

2. टूट ही जाती मेरा हशर-ए-ज़िन्दगी देख कर..
अच्छा है मेरे हाल की मेरी माँ को खबर नहीं..

3. आप ही अपनी जफ़ाओं पर अगर गौर करें तो इनायत होगी..
अगर हम अर्ज़ करेंगे तो आप को शिकायत होगी..

Yaadein Shayari

सफर-ए-ज़िन्दगी पे हूँ , तुम भी मेरे संग चलो
सदिओं का रास्ता लम्हों में कटे , ले कर कुछ ऐसी तरंग चलो
ज़िन्दगी को बहुत तड़पा हूँ अब तो बन के ज़िन्दगी की उमंग चलो
कुछ तो रंगीनीआ हो फ़िज़ाओं में , भर ते कुछ रंग चलो

WhatsApp Status for Love

1. थाम कर बैठे हो जिसे गर्दिश-ए-वक़्त में वो हाथ छोड़ दोगे
तेरी चूड़ी के शीशे से भी नाज़ुक है मेरा दिल यूँ ही खेल खेल में तोड़ दोगे..

2. एक दूसरे को उसी में देख लेंगे
तेरे शहर का चाँद मेरे शहर में भी निकलता है..

3. दुनिया बदलनी है तो घर से निकलना होगा
कहीं पहुँचने के लिए कहीं से तो चलना होगा..

WhatsApp Status in Hindi

1.वो खत वो तस्वीरें वो मोहब्बत के फ़साने आखिर किधर गए
वो गुलिस्तां वो फूल वो चोरी का मिलना वो बेखुदी के ज़माने किधर गए ..

2. मुझ से मेरी वफाओं का गिला करता है
वो शख़्स जो आईने में मिला करता है..

3. बहुत सी हसरतों का रोज़ क़तल करता हूँ
दो वक़्त की रोटी ने मुझे एक गुनाहगार बना दिया!!