हर सुबह हर शाम तेरा इंतज़ार किया करते हैं,
हर एक ख्वाब मैं तेरा दीदार किया करते हैं ,
ख्वाहिश तो बहुत हैं जीने की तू जीना सीखा दे,
ये ख्वाहिश पूरी होगी इसी आस मैं जिया करते हैं..
हर सुबह हर शाम तेरा इंतज़ार किया करते हैं,
हर एक ख्वाब मैं तेरा दीदार किया करते हैं ,
ख्वाहिश तो बहुत हैं जीने की तू जीना सीखा दे,
ये ख्वाहिश पूरी होगी इसी आस मैं जिया करते हैं..
जो कहते हैं कि मांग लो रब से दिल से
तो तमन्ना जरुर पूरी होती है.
जब दिल से किसी से प्यार होता है
तो सारी कायनात साथ देती है.
http://www.hindisuccess.com