निशां उनके कदमों के छप गए अब दिल पे मेरे,
कुछ इस कदर वो तन्हा छोड़ गए मुझे जिंदगी में मेरे,
यादों में उनके गुजरती हैं करवटों और अश्कों में रातें,
आकर जिंदगी में मेरी खुशियों के वजह जो थे मेरे..
निशां उनके कदमों के छप गए अब दिल पे मेरे,
कुछ इस कदर वो तन्हा छोड़ गए मुझे जिंदगी में मेरे,
यादों में उनके गुजरती हैं करवटों और अश्कों में रातें,
आकर जिंदगी में मेरी खुशियों के वजह जो थे मेरे..