जिस घड़ी ये आदमी ख़ुद में खुदा हो जाएगा,
कहने वाले ने कहा था,सब फ़ना हो जाएगा ,
शाम के मंज़र को तकना भी इबादत है मेरी,
मुझको जाने दे मेरा सूरज नया हो जाएगा..
जिस घड़ी ये आदमी ख़ुद में खुदा हो जाएगा,
कहने वाले ने कहा था,सब फ़ना हो जाएगा ,
शाम के मंज़र को तकना भी इबादत है मेरी,
मुझको जाने दे मेरा सूरज नया हो जाएगा..