1. दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि…..किस्मत दग़ा कर गयी..
2. इस शक की वजह से ना जाने कितने रिश्ते टूटे
कभी ज़िन्दगी हमसे रूठी, कभी हम ज़िन्दगी से रूठे..
3. इस अजनबी दुनिया मैं किसी से दिल न लगाना
सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है..
I love you
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.
Whatsppa
Very nice mst