1. इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा..
2. दिल भर गया हो तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओं पर मुकदमा कहाँ होता है..
3. शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया..
Superb
Kya Khas Hai Ae #Zindgi Mere #NAsib Me
#किस्मत से लड़ने का भी अलग ही मजा है , ये मुझे जितने नही दे रही और ….. मैं हार मानने
वाला नही !!!
Wah wah wah!!!!!!
गुफ्तगू उनसे रोज़ होती है
मुद्दतों सामना नहीं होता