1. किसी को भूलें भी तो कैसे?
भूलाने के लिये याद भी तो करना पडता है..
2. मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे आँखों में रखना है, किसे दिल में बसाना है..
3. आज भी मेरे बदन से आती है तेरी साँसों की ख़ुश्बू,
तेरे बाद किसी को सीने से लगाया नही है मैने..