जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं ,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं ,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए ,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं..
Category: Zindagi Shayari
ज़िन्दगी के ख़ास लम्हों पर हिंदी में शायरी पढ़िए|
Zindagi Shayari in Hindi on Dariya Ka Kinara
जहाँ दरिया कहीं अपने किनारे छोड़ देता है,
कोई उठता है और तूफाँ का रुख मोड़ देता है,
मुझे मजबूर पा करके भी खौफ उसका नहीं जाता,
कहीं भी हादसा गुज़रे वो मुझसे जोड़ देता है..
Zindagi Shayari on Waqt Badalta Hai
रात नही ख्वाब बदलता है,
मन्जिल नही रास्ता बदलता है,
जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,
क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..
Hindi Shayari on Zindagi Mein Marham
रे लफजो मे दर्द भले ही हो,
मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए ,
मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही..
Hindi Shayari on Zindagi Ka Naam
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं..