Zindagi Shayari on Andaz apna apna

ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए;
और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए;
जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो;
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।

True Lines On Zindagi In Hindi

ख़ुशी एक ऐसा एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है.

गम एक ऐसा अनुभव है,
जो सबके पास है….

मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है…!!

Zindagi Shayari on Pehchaan Banana Bai Hai

पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है ,
अभी तो आएं हैं जमीन पर ,
अभी आसमान की उड़ान बाकी है ,
अभी तो सिर्फ सुना है लोगों ने मेरा नाम ,
अब इस नाम की पहचान बनाना बाकी है ..