दूर रहकर हमसे वास्ता रखना ,
मुलाकात ना सही बातों का सिलसिला चालू रखना ,
छू लो आसमां को तुम हमारी यही तमन्ना है,
पर हम तक वापस आने का रास्ता बनाये रखना
Category: Yaadein Shayari
यादें हिंदी शायरी. This perfect collection of yaadein shayari wil help you in showing your loved ones you are missing the most.
Yaadein Shayari in Hindi on Dua Maang Lena
तुमहारी दुनिया से चले जाने के बाद
हम तुम्हे हर एक तारे मेँ नज़र आया करेगेँ
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना
ओर हम हर बार टुट जाया करेँगे
Yaadein Shayari on Badle Irade
उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते
Yaadein Shayari on Dil ki Dhadkan
आज तो दिल ने ही धमकी दी है!!!
याद करना छोड़ दे उसे
नही तो धड़कना छोड़ दुँगा !!!!
Lovely Yaadein Shayari
हर पल हर लम्हा ख़ुशी के नगमे होंगे,
गम जो सताये तो थामेंगे हाथ जो अपने होंगे,
जब पाओगे खुद को तनहा,
उठा के नज़र देखना हम ही हम होंगे |