Dard Bhari Two Line Shayari

1. तूने मेरा तकाजा देखा है, कभी सब्र भी देख,
मैं इतना खामोश हो जाऊंगा के तू चिल्ला उठेगा..

2. कुछ तो शराफत सीख ले ऐ मोहब्बत, शराबसे,
बोतल पे कम से कम लिखा तो है कि मैंजानलेवा हूँ..

3. मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है,
छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है..

Zindagi wali Two Line Shayari

1. बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई उस वक्त,
जब कोई तुम्हारा..तुम्हारे सामने..तुम्हारा नहीं होता..

2. लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है..

3. शब्द मुफ़्त में मिलते है, लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है,
की उनकी क़ीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी..

Savan Varsha Two Line Shayari

1. क्या पानी पे लिखी थी मेरी तकदीर मेरे मालिक,
हर ख्वाब बह जाता है, मेरे रंग भरने से पहले ही..

2. बाकी महीने तुम्हें भुलने की जितनी कोशिश करते हैं,
एक महीने की ये सावन-वषॉ उनसब पर पानी फेर जाती हैं..

3. तू भी तो आइने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया..

Dil Se Puchho in Two Line Shayari

1. तू आए और आकर लिपट जाए मुझसे,
उफ्फ ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब..

2. नही छोड़ी कमी किसी भी रिश्ते को निभाने में मेने कभी,
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया , और जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया..

3. दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दग़ा कर गयी..

Two Line Shayari on Mohabbat Ka Maza

1. टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारो कि तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत किया करते है..

2. सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो ,
मुझे भी अपनी ज़िद्द बना लो..

3. दुनिया कितनी ही आगे क्यों न बढ़ जाए ,
मगर वो छुप छुप के मिलने वाली मोहब्बत का मज़ा ही कुछ और है..