Romantic Shayari on Tu Sab Kuch Hai

मेरे आसु कुछ नही तेरी हसी के आगे
मेरा गम कुछ नही तेरी खुशी के आगे
तु कहे तो मर जाये हम मगर
मेरी मौत भी कुछ नही तेरी जिंदगी के आगे

Romantic Shayari in Hindi On True Love

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

Romantic Hindi Shayari on Sharabi

जाने कभी गुलाब लगती हे
जाने कभी शबाब लगती हे
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती हे
में पिए रहु या न पिए रहु, लड़खड़ाकर ही चलता हु
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती हे