अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं..
अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं..
कुछ #लोग मिलकर #बदल जाते है,
और कुछ #लोगों से मिलकर #जिंदगी बदल जाती है !!
*जीवन* में आपसे *कौन मिलेगा,*
ये
*समय* तय करेगा.
*जीवन* में आप
*किस से मिलेंगे,*
ये आपका *दिल* तय करेगा
*_परंतु_*
*जीवन* में आप
किस-किस के
*दिल* में बने रहेंगे,
यह आपका
*व्यवहार* तय करेगा.