आँसू तेरा गिरे तो आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो की
नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो!.
Category: Hindi Shayari
हिंदी शायरी. प्यार और दोस्ती के लिए शायरी, हिंदी में.
Bewafa Shayari for Pyar Karne Wale
प्यार में वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िनदगीं में हम को तन्नहा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को,भी मना कर गये..
Heart Touching Two line Shayari
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो..
Hum Kuch Nahi Lagte Se Bewafa Shayari
सुकून ऐ दिल के लिए कभी
हाल ही पूँछ लिया करो…
मालूम तो हमें भी है कि हम
आपके अब कुछ नहीं लगते..
Sad Love Shayari – Tere Jane se
तेरे जाने से कुछ नही बदला,
बस पहले जहां दिल होता था,
अब वहां दर्द होता है