इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए,
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए,
फूल बेचारे अकेले रह गए है शाख पर,
गाँव की सब तितलियों के हाथ पीले हो गए..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Main Tumhare Bagair Jee Lun
पास रहकर, जुदा सी लगती है ,
जिंदगी बेवफा सी लगती है,
मै तुम्हारे बगैर भी जी लूँ,
ये दुआ, बद दुआ सी लगती है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aasan Nahi Hota
गुजरे वक्त को भूला देना भी आसान नहीं होता,
ग़मों को हसीं में छुपा लेना भी आसान नहीं होता,
जरूरी नहीं की पूरी हो हर ख्वाहिश लेकिन,
अपनी ख्वाहिश को दबा लेना भी आसान नहीं होता..
Heart Touching Shayari in Hindi on Samjho Meri Khamoshi
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए..
Heart Touching Shayari in hindi on Tera Deedar
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को दिल चाहता है..