दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,
शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Toucing Shayari in Hindi on Mujhe Maaf Karna
अगर मैं हद से गुजर जाऊँ तो मुझे माफ करना,
तेरे दिल में उतर जाऊँ, तो मुझे माफ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दिदार की खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊँ, तो मुझे माफ करना..
Heart Touching Shayari in Hindi on Dil Ki Awaz
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको..
Heart Touching Shayari in Hindi on Saara Jahan Ho Tum
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aansu Chhupakar Rakhte Hain
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंठों पर मुस्कराहट सजा कर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसूओं को छुपा कर रखते है..