आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Koi Bhul Gaya Hume
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Aansu Ka Samandar
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे,
कि दद॔ का बवंडर अब संभाला नही जाता,
कब तक छुपा कर रखें आखों मे इसे,
कि आसुओं का समन्दर अब संभाला नही जाता..
Heart Touching Shayari on Tera janmo Tak Intezar
जब तक आँखो मै दम है तेरा इंतजार रहेगा,
सांस की आखिरी हद तक मेरा प्यार रहेगा,
लोट आना जानं निकलने से पहले ही सनम,
वरना उस जन्म मे भी मेरी चाहत का उधार रहेगा..
Heart Touching Shayari in Hindi on Bedard Dil
जब सामना हुआ उस बेदर्द से,
मुझसे मेरा दिल सवालात् करने लगा,
कहता है, क्या यही है वो जिसके लिये तुने मुझे बेगाना कर दिया??
मैने कहा, अरे मेरे जिगर के टुकडे,
तु भी तो उस बेदर्द को देख रूक सा जाता था..