Heart Touching Shayari in Hindi on Kaisa Mod hai

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है..

Heart Touching Shayari on Tera janmo Tak Intezar

जब तक आँखो मै दम है तेरा इंतजार रहेगा,
सांस की आखिरी हद तक मेरा प्यार रहेगा,
लोट आना जानं निकलने से पहले ही सनम,
वरना उस जन्म मे भी मेरी चाहत का उधार रहेगा..

Heart Touching Shayari in Hindi on Bedard Dil

जब सामना हुआ उस बेदर्द से,
मुझसे मेरा दिल सवालात् करने लगा,
कहता है, क्या यही है वो जिसके लिये तुने मुझे बेगाना कर दिया??
मैने कहा, अरे मेरे जिगर के टुकडे,
तु भी तो उस बेदर्द को देख रूक सा जाता था..