तेरी आँखो को किस की जुस्तजू है,
क्यू शाम से चरागँ जला के बेठे हो,
ये रात महक जाती है फूलो की मानिंद,
किस फरिश्ते को गले लगा के बेठे हो..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi Jaan Ke Bina
आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं,
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं,
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं..
Heart Touching Shayari in Hindi on Milne Ke Baad Judai
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ,
प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ,
मिलने की उमंग बहुत होती है,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ..
Heart Touching Shayari in Hindi on Muskurane Ki Keemat
तू रूठा रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..
Heart Touching Shayari in Hindi on Sheeshe Sa Dil
एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं..