आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Unko Khwab Mein Dekhna
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,
बीती हुयी यादो को लेकर रो जाते है,
नींद नहीं आती रातो में पर,
उनको ख्वाब में देखने के लिए सो जाते है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Tere Pyar Ke Liye
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे..
Heart Touching Shayari in Hindi on Is Baar Dekhle
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा इस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे..
Heart Touching Shayari in Hindi on Ishq Ko Pehchan
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..