जलाने दो चराग हमे अंधेरे से अब डर लगता है,
बिन तेरे ऐ दोस्त मुश्किल सा ये सफर लगता हैं,
जो तू था साथ तो कुछ कमी भी नहीं थी हमें,
तेरे जाने के बाद बेगाना सा अपना ये शहर लगता है..
Category: Dosti Shayari
मज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for Him and Her.
Dosti Shayari in Hindi on Sabse Ache Aap
हमारे तो दामन मे काँटो के सिवा कुछ नहीं,
आप तो फूलों के खरीदार नजर आते हो,
जहा मे कितने दोस्त मिले,
पर सबसे अच्छे तो आप नजर आते हो..
Dosti Shayari in Hindi on Yeh Pyare Dost
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त..
Dosti Shayari in Hindi on Aap Jaisa Dost
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है..
Dosti Shayari in Hindi on Dosti Ki Kahani
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे,
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन,
जिन्दगी में दोस्ती की कहानी छोड जाऐंगे..