Dosti shayari in Hindi on Hum Hain Saathi

जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे,
सच्चे साथी बहुत कम मिलेंगे,
इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ,
उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे..

Dosti Shayari in Hindi on Gehri Ho Hamari Dosti

आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो,
दिल तेरा धडके तो धडकन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
के दोस्त तू बने और दोस्ती मेरी हो..

Dosti Shayari in Hindi on Ek Khwahish

दोस्त एक साहिल है तुफानो के लिये,
दोस्त एक आईना है अरमानो के लिये,
दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये,
दोस्ती एक ख्वाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये..

Dosti Shayari in Hindi on Itihaas Banayenge

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है..

Dosti Shayari in Hindi on Zaroori Si Lagi

अपनी वो मुलाकात कुछ अधुरी सी लगी,
पास होके भी थोडी दूरी सी लगी,
होठो पे हसी आंखो मे मजबूरी सी लगी,
ज़िन्दगी मे पहेली बार किसी की दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी..