दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
Category: Dosti Shayari
मज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for Him and Her.
Dosti Shayari in hindi Jispar Ishq Bhi Kurbaan
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
Dosti Shayari in Hindi About Pyar
ना जाने कब तुम आ कर
हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे,फिर प्यार,
फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये
Dosti Shayari in Hindi on sachhi dosti
वक़्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीं खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते..!!
Dosti Shayari in Hindi on Jinda hai dosti
तू चाँद है शरमाया ना कर,
फूल से चेहरे को मुरझाया ना कर,
जब तक हम ज़िंदा है तेरे दोस्त बन कर
तब तक किसी ब बात से घबराया ना कर