इस दर्द से खेलना अब हम सीख गए ,
बेवफा के साथ जीना अब हम सीख गए ,
क्या बताये किस क़दर दिल टूटा है हमारा ,
मौत से पहले कफ़न ओढ़ना अब हम सीख गए। .
Category: Bewafa Shayari in Hindi
हिंदी में बेवफा शायरी. Let your emotions come out through sad, bewafa shayari for him and her.
Bewafa Shayari in Hindi on Kabhi Na Kiya Aitbaar
मैंने तो किया था लाखों बार अपने प्यार का इज़हार,
लेकिन तूने कभी नहीं किया अपने प्यार का इकरार,
इस ज़माने ने हमे समझाया तो बहुत था,
लेकिन इस ज़माने पर हमने कभी न किया ऐतबार।।
Bewafa Shayari in Hindi
लोगों ने सुना है की दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है की दुनिया दोस्ती से चलता है क्या,
लेकिन जब हमने जाना तो पाया,
दुनिया सिर्फ मतलब से चलती है..
Bewafa Shayari in Hindi on Juda Tha Tu
कभी करीब तो कभी जुदा था तू,
जाने किस किस से खफा था तू,
मुझे तो तुझ पर खुद से ज़्यादा यकीन था,
पर ज़माना सच ही कहता था बेवफा है तू..
Bewafa Shayari in Hindi on Zindagi Luta Baithe
दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का ,
और हम उनके लिए ज़िन्दगी लुटा बैठे।।