तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से…
पराये भी अपने हो जाते हैं !
मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें ” मैं ” नहीं ” हम ” हो !!
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
Great motivational Line….. 🙂
Kyaa baat kaha h boss..:-)
Gajab lines
बहुत खूब.
बड़े कमाल की लाइनें लिखी हैं: “रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से…पराये भी अपने हो जाते हैं !”
बिंदास:)
Gazab
Very nice line
Zindgi ki hakikat