Dard Bhari Shayari on Mera Haalअब ये न पूछना की . . ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ , कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के , कुछ अपना हाल सुनाता हूँ |
तेरे खयालो से फुरसत नही मिलती, एक पल के लिए हमेँ राहत नही मिलती । युं तो सब कुछ हमारे पास है बस देखने के लिए आपकि सुरत नही मिलती॥Reply
तेरे खयालो से फुरसत नही मिलती,
एक पल के लिए हमेँ राहत नही मिलती ।
युं तो सब कुछ हमारे पास है
बस देखने के लिए आपकि सुरत नही मिलती॥