1. दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली!
2. इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
3. जगमगाता हुआ रहे हमेशा आपका आँगन,
खुशियां न छोड़ें क़भी आपका दामन।
यूँही रहे रहो सदा हस्ते मुस्कुराते हुए,
जैसे है तारे आसमान पर टिमटिमाते हुए।
इस दिवाली समृद्धि की बहार आए,
हँसी ख़ुशी अपार लिए ये रोशनी का त्योहार आए।
4. फुलझड़ी या फिरकी नहीं इस बार खुशियो के दीपक जलाते है,
कुछ इस तरह इस बार ये दिवाली मानते है।
जिंदगी को फिर से जी जाते है,
खोया हुआ वो अस्तिस्व अपना फिर से ढूंढ़ लाते है,
अपनों को अपने होने का एहसास दिलाते है ,
चलो कुछ इस तरह इस बार दिवाली मानते है।