1. Curfew में पुलिस से कूटे हुऐ लोगो ने कहा है कि
मारने के बाद उनको रसीद दी जाए
ताकि अगले चौक पर उसे दिखा कर पुनः पीटने से बच सके..
2. अब तो रेलवे में सफर कर रहे हैं लग रहा है,
बस टॉयलेट करने जाओ और फिर से आकर अपनी सीट पर बैठ जाओ..
३. जब तक दुनिया covid 19 का इलाज ढूंढेगी ,
तब तक चीन covid 19 PRO लॉन्च कर देगा।।
४. सभी लोग
अपने अपने मोबाइल का भी
ध्यान रखना
गिर पड गया तो कोई सुधारने
वाला भी नहीं मिलेगा
पडे रहोगे एक कोने मे
चुपचाप
अब ये ही आसरा है
5. नई बीमारी
पेशेंट :- डॉ. साहब,
मुझे बैठने मे काफी तकलीफ हो रही है !!
डाॅक्टर :- कर्फ्यू देखने गये थे क्या ?
पेशेंट :- आप ने कैसे पहचाना ?
डाॅक्टर :- आजकल इस तकलीफ वाले पेशेन्ट ज्यादा आ रहे हैं।
6. जो पति-पत्नि 21 दिन रोज 24 घंटे एक- दूसरे को झेल लिये..
इतिहास उन्हें याद रखेगा..
7. हम चाइना का मार्केट बन्द करने निकले थे,
साले चाइना ने हमारा ही मार्केट बन्द करा दिया..
8. देश 21 साल पीछे चला जायेगा तो इसका मतलब मैं फिर से कुँवारा हो जाऊंगा ?
बैठे बैठे पॉझीटीव विचार आ रहे हैं..