१. यह ज़िन्दगी की पहली रेस होगी जिसमे रुकने वाला जीतेगा।।
२. यह दौलत भी ले लो,
यह शौहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,
मगर मुझको लौटा दो,
ठेले के चाऊमीन,
वो मोमोस की चटनी,
वो गोल गप्पे का पानी।।
३. पता है वो तुनक तुन वाला जप गाना है न उसमे,
168 तुनक
84 तुन आते है..
४. घर से निकलने पर गोली मरने के आर्डर भी आ जायेंगे,
फिर भी कुछ लोग यह देखने आएंगे की गोली चला रहे हैं की बस बोल रहे हैं..