Love Shayari in Hindi on Akelepan Mein

कोई मिलता नहीं उदास चेहरे से आजकल,
ख़ुशी तो अकेलेपन का डर है,
देखले अगर कोई हमे ,
टूट जाये गुरूर समंदर का भी..

Best Jokes In lockdown

” मैं तुम्हारी कुछ हेल्प करूँ क्या डियर ”

पति : ” कुछ काम हो तो बताओ, करता हूँ मैं। ”
पत्नी : ” पूजा कर लो। ”
पति : ” पूजा-वूजा तो मैं नहीं करूँगा। ”

पत्नी : ” ठीक है, बेडशीट चेंज कर दो। ”
पति : ” अच्छी, साफ सुथरी तो है, अब उसको क्या बदलना। ”

पत्नी : ” अच्छा तो तरबूज ही काट लो। ”
पति : ” तुम्हारे किचन के भोथड़े चाकू से उबले आलू तो कटते नहीं और तुम चाहती हो कि, उस चाकू से मैं तरबूज काटूँ ? तुम्हारी भी मुझसे गजब की अपेक्षाएँ हैं भई। ”

पत्नी : ” चाय बना लो। ”
पति : ” अरे! तुम्हारे हाथों से बनी चाय के बिना, मेरा दिन शुरू नहीं होता डियर। ”

पत्नी : ” ओ के, मैं चाय बनाती हूँ तब तक तुम मशीन में धोने के लिए कपड़े डाल दो। ”
पति : ” अब मुझे कैसे समझ आएगा कि, कौन कौन से कपड़े धोने हैं ? ये सब तो तुम्हीं देखो । ”

पत्नी : ” ठीक है, बर्तनों के रैक पर बर्तन ही जमा दो। ”
पति : ” अरे यार, अगर मैंने बर्तन जमाए तो जरूरत पर तुम्हें ढूँढे नहीं मिलेंगे। तुम ही अपने हिसाब से जमा लो। ”

पत्नी : ” फर्नीचर पोछोगे क्या ? ”
पति : ” अरे, साफ तो हैं फर्नीचर। तुमको भी न, बड़ा शौक है काम करने का। अभी और भी तो काम पड़े हैं, इसीलिए तो तुम्हारी हेल्प हो जाए सोचकर प्यार से तुमसे पूछा कि, कुछ काम हो तो बताओ। बोलो न, क्या हेल्प करूँ ? ”

पत्नी : ” तो, तुम ही बोलो, क्या करोगे अब ? ”
पति : ” अरे, यूँ अजीब तरीके से क्यों बोल रही हो ? तुम्हारे लिए तो मैं सब कुछ करने को तैयार हूँ। ”

पत्नी : ” अलग तरीके से नहीं बोल रही हूँ। लेकिन क्या कहूँ, अब तो कुछ काम ही नहीं है। ”
पति : ” वही तो। देख लो, हम दोनों मिलकर करते हैं तो, अपने घर का, सारा काम, कैसे फटाफट पूरा हो जाता है….. “

Corona Aur Lockdown

1. अब सबसे ज्यादा परेशान तो “कान” हैं
पहले से ही चश्मे की डंडी, फिर ईयरफोन
की घुंडी और अब मास्क की डोरियां
कान है कि हैंगर .

2. लॉक डाउन सबको स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हुआ है,
हलवाई बनाने के लिए नहीं।।

३. आगामी दिनों में विवाहिक पत्रिका ऐसी होगी ,
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे दिखने को,
हे मानस के राजहंस, आ मत जाना खाने को..

Corona Ko Bhaga Denge

1. रावण और कुंभकर्ण के बाल काले दिख रहे है और उनके छोटे भाई विभीषण के थोड़े सफेद, ऐसा क्यों?

क्योंकि रावण हंसता बहुत है, कुंभकर्ण अच्छी नींद लेता है और विभीषण ज्यादा टेंशन लेता है।

इसलिए टेंशन मत लो, खुश रहो हंसते-हंसाते रहो और बेहतरीन नींद लो क्योंकि लॉकडाऊन ३ मई तक बढ़ गया है।

2. आज जीन्स पहन कर मोदी जी का भाषण सुना,
सुनने के बाद मे
फिर लोअर पहन ली..

3. कल मेरे पती ने किचन मे कॉकरोच देखा तो..

उंन्होने पुरे किचन मे दवाई छिडकी और पुरे किचन की सफाईभी कर दी ।
.
.
.
आज मैने कॉकरोच बाथरूम मे रख दिया है ।
.
.
कल ड्रॉईंग रूम मे रखुंगी..!

4. रतलामी सेंव, उज्जैनी बारीक ओर चरखी नुक्ती की सप्लाई चालु करवा दो
बेचारे पोहे का तो सुहाग ही उजड़ गया