1. कभी तो आओ मेरे दर्द की तस्वीर देखने,
इसे बनाने वाले हाथ बेशक मेरे थे पर कारीगरी तुम्हारी थी..
2. इक छोटी सी ही तो हसरत है, इस दिल ए नादान की,
कोई चाह ले इस कदर कि, खुद पर गुमान हो जाए..
3. तैरना तो आता था हमें मोहब्बत के समंदर में लेकिन,
जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा..