Yaadein Shayari in Hindi on Basaya Aapko

दिल के हर कोने में बसाया है आपको,
अपनी यादों में हर पल सजाया है आपको,
यकीं न हो तो मेरी अॉखों में देख लीजिये,
अपने अश्कों में भी छुपाया है आपको..

Yaadein Shayari in Hindi on Bekhabar Ho Tum

कौन कहता है की अलग -अलग रहते है,
हम और तुम हमारी यादो के सफर मे,
हम सफर हो तुम ज़िन्दगी से बेखबर हो तुम,
हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम..

Yaadein Shayari in Hindi on Ek Dard Hai

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है..

Yaadein Shayari in Hindi on Jaan Ho Hamari

ये याद है तुम्हारी या यादों मे तुम हो,
ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों मे तुम हो,
हम नही जानते हमे बस इतना बता दो,
हम जान है तुम्हारी या हमारी जान तुम हो..

Yaadein Shayari in Hindi on Tujhe Yaad Kiya

वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता..