कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू,
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ..
Category: Yaadein Shayari
यादें हिंदी शायरी. This perfect collection of yaadein shayari wil help you in showing your loved ones you are missing the most.
Yaadein Shayari in Hindi on Pagal Bana Rakha Hai
उसकी यादों ने पागल बना रखा है,
कही मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,
मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,
वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है..
Yaadein Shayari in Hindi on Meri Soch Mein
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..
Yaadein Shayari in Hindi on Aarzoo Honi Chahiye
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को,
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं..
Yaadein Shayari in Hindi on Unko Yaad Aayi Hai
रूठकर दूर वो चला तो गया,
मेरी सूरत ना भूल पाई है ,
हिचकियां दे रहीं पयाम मुझे ,
याद उसको भी मेरी आई है..