ज़िन्दगी मुस्कुरा कर बोली मुझसे की
हर सवाल का जवाब तुझ में हैं ,
ढूँढना है तोह खुद को पहचान,
फिर कहलायेगा तू सच्चा इंसान…
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari on Love
पूछो ना उस कागज से,
जिस पर हम दिल की बातें लिखते है,
वो कलम भी दीवानी हो गयी,
जिससे हम तुम्हारा नाम लिखते है..
Hindi Shayari on Zindagi
इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो दरिया में, कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है, तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो, यहां हर कोई मज़ा लेगा..
Heart Touching Two line Shayari
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो..
Jab Koi Khayal – Heart Touching Shayari
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥