Zindagi Shayari on Sachcha Insaan

ज़िन्दगी मुस्कुरा कर बोली मुझसे की
हर सवाल का जवाब तुझ में हैं ,
ढूँढना है तोह खुद को पहचान,
फिर कहलायेगा तू सच्चा इंसान…

Hindi Shayari on Zindagi

इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा
सोच कर मत डूबो दरिया में, कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है, तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो, यहां हर कोई मज़ा लेगा..